अजमेर- प्रदेश में राज्य सरकार की और से की जा रही सफाई भर्ती में आरक्षण प्रणाली समाप्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर वाल्मिकी समाज संघर्ष समिति की और से वाल्मिकी समाज के सफाई-कर्मचारियों ने झाडू डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। बाल्मीकि समाज द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सफाई कर्मचारि अपनी पारंपारिक वेशभूषा पहनकर हाथों में झाड़ू लेकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर निगम पहुंचे। सफाई कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर एवं तख्तियां लेकर विरोध दर्ज करवाया।
वाल्मीकि समाज के अनिल नरवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार 4 साल तक सत्ता और रिसोर्ट पार्टी की सरकार बन कर रह गई है। सरकार ने सत्ता में आने से पहले बाल्मीकि समाज से वादा किया था और 30 हजार पदों पर भर्ती निकालने की बात कही थी। इस भर्ती प्रक्रिया में वाल्मीकि समाज को मौका देने का वादा किया था। लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान सरकार द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि सरकार आचार संहिता से पहले इस भर्ती प्रक्रिया पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो चुनाव के नतीजे विपरीत होंगे। सरकार को इसका हर्जाना चुनाव में भुगतना पड़ेगा। जब तक वाल्मीकि समाज की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक यह हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी।
ब्यावर में वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नगर परिषद के बाहर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया। पहले दिन संघर्ष समिति के आव्हान पर 5 लोगों को समिति पदाधिकारियों ने माला पहनाकर धरने पर बैठाया। इस दौरान नगर परिषद के बाहर उपस्थित सफाई-कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। धरने के दौरान उपस्थित सफाई-कर्मचारियों को संबोधित विभिन्न वक्ताओं ने सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण प्रणाली समाप्त करने, भर्ती में शत-प्रतिशत वाल्मिकी समाज के लोगों को शामिल करने, जाति-प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र मानने सहित अन्य मांगों को दोहराते हुए जब तक राज्य सरकार की और से इन मांगों को नहीं मानने तक हड़ताल तथा धरना जारी रखने का आव्हान किया। उधर वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित रही। सफाई-कर्मचारियों की कमी के कारण शहर के सभी वार्डो में पूर्ण सफाई नहीं हो पाई। उधर स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार ने वाल्मिकी समाज के विरोध तथा धरना-प्रदर्शन को देखते हुए सफाई भर्ती 2023 को अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया है।