जयुपर। प्रदेश बलाई समाज की ओर से इस वर्ष भी हर साल की तरह बलाई समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कन्या सुरक्षा के तहत कन्या जन्मदात्री माताओं को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2024 में राजकीय सेवा में नव नियुक्त प्रतिभाओं को भी पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस मौके पर बलाई समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तित्वों में अनिल गोठवाल (पूर्व आई.पी.एस.), सीता राम बरी, जी.एल. वर्मा (महा सचिव, अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी), धर्मवीर मान (सेवा भावी), रामदयाल तवर, जोगेन्दर भामणिया और अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।