जयपुर। Tarkeshwar Mandir Jaipur : जयपुर के 300 साल पुराने ताड़केश्वर नाथ मंदिर की ओर से रविवार 4 अगस्त को गलता तीर्थ स्थान से विशाल कावड़ यात्रा (Tarkeshwar Mandir Kawad Yatra) निकाली जा रही है। मंदिर कावड़ यात्रा से जुड़े दीपक पाराशर ने बताया कि लगभग 251 कावड़िए गलता तीर्थ (Galtaji Tirth Sthan) स्थान से पवित्र गंगा जल लेकर ओर विशाल झांकी के साथ “हर हर भोले” “बम बम भोले” के जयकारों के साथ रवाना हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा में रामगंज बाज़ार से 501 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हो रही हैं।
इस दौरान यात्रा का (Tarkeshwar Mandir Kawad Yatra Route) गलता गेट, सूरजपोल बाज़ार, हीदा की मोरी, रामगंज बाज़ार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाज़ार, त्रिपोलिया गेट, चौड़ा रास्ता में विभिन्न समाजों व संस्थाओं की ओर से पुष्प वर्षा से स्वागत किया जा रहा है। यात्रा मार्ग भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। कावड़िए ताड़केश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान रुद्र पाठ व रुद्राभिषेक भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा 11 अगस्त से शुरू, जयपुर-एमपी से 5 दिन के मेले में आते हैं 5 लाख श्रद्धालु
हर साल जाने वाली जयपुर से डिग्गी कल्याणजी यात्रा 2024 (Diggi Kalyanji Yatra 2024) इस बार 11 अगस्त को शुरू हो रही है। जयपुर से डिग्गी कल्याणजी पदयात्रा (Diggi Kalyan Ji Padyatra) ताड़केश्वर जी के मंदिर से शुरू होकर सांगानेर मदरामपुरा, रेनवाल फागी, निमेड़ा, चौसला होते हुए श्री जी महाराज डिग्गी 15 अगस्त को पहुंचेगी। जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर से शुरू होने वाली इस विशाल लक्खी पदयात्रा में लाखों की संख्या यात्री शामिल होने वाले हैं। ये सभी भक्त कल्याणजी महाराज के दर्शन करके अपने जीवन और राज्य में खुशहाली की प्राथना करेंगे।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…