Tata Group : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को टाटा पावर के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस तेजी की वजह से टाटा पावर ने अपने 445 रुपए के लेवल को टच किया है। बता दें कि सोमवार को यह शेयर 417 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था। पिछले पांच साल में टाटा पावर के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 13 सितंबर 2019 का यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 64 रुपए के भाव पर था। जो 10 सितंबर 2024 को बढ़कर 450 रुपए के करीब पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों की रकम को 7 गुना बढ़ा चुका है।
इस वजह से आई टाटा पावर के शेयरों में तेजी
बता दें कि टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company Ltd) पावर प्रोडक्शन में अपना बिजनेस ऑपरेट करती है। सोमवार को कंपनी ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुनेलवेली क्षेत्र में स्थित उनके प्लांट में सोलर सेल का उत्पादन शुरू हो गया है। इस खबर के बाद मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में टाटा पावर के शेयरों में तेजी से खरीदारी देखी गई है। टाटा पावर अब अपने तिरुनेलवेली प्लांट से सूर्य की रोशनी का उपयोग करके बिजली में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक सौर सेल और मॉड्यूल का निर्माण करेगी।
यह भी पढ़ें : Bajaj Housing Finance IPO : लिस्टिंग पर होगी पैसों की बारिश, 9 सितंबर से ओपन हुआ इश्यू, जानें पूरी डिटेल्स
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहीं ये बड़ी बात
(Tata Power Company Ltd) कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कहा है कि टाटा पावर रिन्यूएबल कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर सोलर ने बीते 9 सितंबर 2024 को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली क्षेत्र में स्थित नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के माध्यम से 2 गीगावॉट सोलर सेल उत्पादन की शुरुआत की है। बता दें कि टाटा पावर लिमिटेड का यह सोलर सेल मॉड्यूल प्लांट, देश में एक स्थान पर मौजूद सबसे बड़ा सोलर सेल प्लांट है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।