Teacher Viral Video: सरकारी नौकरी करने वाले स्कूली शिक्षकों के ठाठ कहीं खत्म नहीं होते हैं। अच्छी सैलेरी और ठेरों छुट्टियां मिलने के बाद भी उनसे स्कूल में बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता। इसका नजारा देखने को मिला अलवर के गाजुका गांव स्थित सरकारी स्कूल में। जहां मैडम क्लास में ही चेयर पर आराम फरमाते हुए मिली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। ये सामने आते ही शिक्षिका के खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है। यही नहीं क्लास में आराम फरमाने पर शारीरिक शिक्षिका को शिक्षा विभाग ने निलंबित भी कर दिया है।
मामला राजस्थान के अलवर जिले का है। यहां के गाजूका गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ये हुआ। स्कूल की शिक्षिका एक क्लासरूम में स्कूल समय में ही कुर्सी पर पांव रखकर आराम कर रही है। जो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने इस मामले पर जांच की। स्कूल के प्रधानाचार्य के पास वायरल वीडियो को भेजा गया। जांच के बाद वायरल वीडियो सही मिला। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है शारीरिक शिक्षिका का नाम भावना चौधरी है। यही नहीं शारीरिक शिक्षिका के खिलाफ विभागीय स्तर पर तीन मामलों की जांच और भी चल रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार वीडियो में दिख रही शिक्षिका के खिलाफ जांच की गई। झारखेड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य ने ये जांच की। विद्यार्थियों और स्टाफ से बात करने पर पता चला। कि शिक्षिका के लिए बच्चों को पढ़ाई नहीं कराने, डंडे से मारने, लेट आने के साथ दूसरे स्टाफ को धमकाने की शिकायतें भी हैं। वहीं शिक्षिका का कहना है कि वो बीमार थी। इस कारण आराम कर रही थी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…