ऑल राजस्थान टेक्नीशियन एसोसिएशन के आह्वान पर जयपुर में 18 जुलाई को सभी विभागों के टेक्नीशियन शहीद स्मारक पर अपनी मांगों को लेकर एकजुट होंगे। शहीद स्मारक पर होने वाले प्रदेशव्यापी धरने में डायलिसिस, ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, कैथ लैब, ट्रोमा सेंटर, ऑर्थोपेडिक और एंडोस्कोपी टेक्नीशियन शामिल होंगे।
सांसद दीया कुमारी ने कहा सरकार को नहीं सुनाई दे रही बेटियों की चीखें
पैरामेडिकल संरक्षक विशाल शर्मा और सुरेंद्र सैनी ने बताया कि पैरामेडिकल संवर्ग टेक्नीशियन के लिए सेवा नियम बनाने और स्थायी भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर यह धरना दिया जाएगा। सरकार ने लंबे समय से टेक्नीशियन की स्थायी भर्ती नहीं निकाली है।
राजस्थान विधानसभा में पेश किए बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखा जाएगा। संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगों के लिए ध्यानाकर्षण करने के लिए मंगलवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। सभी टेक्नीशियन ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है।