जयपुर। Teej 2024 Live मेला जयपुर में शुरू हो चुका है जिसमें हरियाली तीज के मौके पर तीज माता की भव्य सवारी निकाली गई। इस दौरान तीज माता की सवारी (Teej Ki Sawari) जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर चौगान स्टेडियम पहुंचती है। इस यात्रा में शहर के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया है। जयपुर तीज मेले में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर का ट्रैफिक रूट प्लान शेयर किया है जो शाम 5 बजे से लागू हो गया है। Teej 2024 Live तीज मेले को देखते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट (Jaipur Traffic Diversion On Teej Sawari) किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए भी पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। ऐसे में जानते हैं तीज मेले को लेकर जयपुर शहर में हुई व्यवस्थाओं के बारे में…
जयपुर में तीज मेले के दौरान तीज माता की सवारी बुधवार शाम 5:30 बजे से निकली गई। यह सवारी जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंचती है। Teej 2024 Live इस दौरान माता की सवारी का जगह-जगह स्वागत किया जाता है। जयपुर की तीज माता की सवारी पूरे देश में प्रसिद्ध है जिसमें देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं।
— Teej 2024 Live जयपुर में तीज मेले व तीज माता की सवारी के दौरान वाहन चालक गढ़ गणेश चौराहा और चौगान स्टेडियम की तरफ से गणगौरी बाजार होकर नहीं जा सकते। चौगान स्टेडियम चौराहा से हल्के वाहन बारह भाइयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ जा सकते हैं इस दौरान गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्जन किया गया है।
— रामगढ़ मोड़ से किसी भी प्रकार के भारी वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकते और ना ही वो माउंट रोड होकर शहर के अंदर जा सकते हैं।
— तीज माता की सवारी त्रिपोलिया बाजार से निकलने के बाद केवल हल्के वाहन चौड़ा रास्ता में प्रवेश कर सकेंगे, जिन्हें त्रिपोलिया से बड़ी चौपड़ की तरफ डायवर्ट किया गया है।
— तीज माता मेला खत्म होने पर अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार की बस और बड़े वाहनों का आवागंमन बंद रहेगा। तीज माता की सवारी छोटी चौपड़ क्रॉस करने के बाद केवल हल्के वाहन जाने दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Teej 2024 पर जयपुर में आधे दिन का अवकाश घोषित, शहर में निकलेगी सवारी
तीज माता की सवारी में निकलने के कारण त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पर 3 बजे के बाद रोक है। सांगानेरी गेट, सुभाष चौक, रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ आने वाली बसों की एंट्री शाम 4 बजे से नहीं जा सकते।
Teej 2024 Live जयपुर में तीज माता की सवारी के सांगानेरी गेट से सुभाष चौक, सुभाष चौक से सांगानेरी गेट आने और जाने वाली बसें घाटगेट, घाट बाजार, रामगंज चौपड़, चार दरवाजा होकर सुभाष चौक आ-जा सकेंगी। रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ होकर चलने वाली बसें घाट बाजार, घाटगेट से सांगानेरी गेट, एम.आई. रोड आ सकती हैं।
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…