Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी मैदान में प्रत्याशियों का अजब-गजब प्रचार देखने को मिल रहा है। मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के अलावा कई बागी नेता और निर्दलीय भी मैदान में है। तरह-तरह के प्रचार से चुनावी प्रत्याशी आम वोटर्स को लुभाने में लगे हुए है।
सांप-अजगर रेस्क्यू करने वाला चुनाव में
एक ऐसा ही प्रत्याशी कुंभलगढ़ विधानसभा सीट से मैदान में है, जिनका नाम है 'तेजू टांक।' वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में है। पेशे से वह वन प्रेमी है। सांप-अजगर को रेस्क्यू करने का काम करते है। तेजू इन चुनावों में ऊंट पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहे है।
निर्विरोध वार्ड पंच ठोक रहा MLA दावेदारी
तेजू टांक की दावेदारी की थोड़ी मजबूती इस चीज से मिलती है कि वह ब भी कभी वन्य जीवों को दिक्कत होती है तो निःशुल्क सेवा देने पहुंच जाते है। इस बार तेजू ने अपनी दावेदारी जताते हुए नामांकन भी ऊंट पर बैठकर किया था। तेजू टांक फिलहाल ओलादर पंचायत में निर्विरोध वार्ड पंच भी है।
2 महीने की साइकिल यात्रा भी निकाल चुके
निर्दलीय प्रत्याशी तेजू टांक क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर कुंभलगढ़ से विधानसभा जयपुर तक साइकिल यात्रा भी निकाल चुके है। इस यात्रा में करीब 2 महीने का समय लगा था। उन्होंने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया, उसके हिसाब से उनके पास कोई भी संपत्ति दर्ज नहीं हैं।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: गोपाल शर्मा या खाचरियावास? सिविल लाइंस सीट के ये आंकड़े बने रोचक