उदयपुरवाटी। ड्राइवर की लापरवाही का हर्जाना लोगों की अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही के कारण 8 लोगों की मौत हो गई तथा 29 लोग घायल हो गए। ड्राइवर ढलान से लुड़काते हुए ट्रेक्टर को नीचे उतार रहा था इस दोरान असंतुलित होकर ट्रैक्टर खंभे से टकरा गया। और 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार शुरू हो गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे में 6 महिला सहित 2 बच्चों की मौत हो गई।
पीएम मोदी ने की सहायता राशि की घोषणा
हादसा झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में मनसा माता मंदिर से 1 किलोगीटर दूर हुआ। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा एनडीआरएफ की टीम द्वारा खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि की घोषणा भी की है जिसके तहत मृतकों के परिवार को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रूपए की सहायता की जाएगी।
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने किया प्रशासन को अलर्ट
हादसे में घायल लोगों का उदयपुरवाटी के सीएचससी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा। दरअसल सभी लोग मनसा माता की पहाडियों में दुर्गा महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में हडकंप मच गया और मौके पर पहुंचे। कार्यक्रम में मौजूद पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को हादसे से अवगत करवाया गया जिसके बाद मंत्री गुढ़ा मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बचाव कार्य में लगा दिया। हादसे के बाद मंत्री गुढ़ा ने घायलों का प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचाना शुरू किया और मौके पर प्रशासन को बुलवाया। हादसे के स्थान पर मौजूद डॉकर और नर्सिंग स्टॉफ ने घायलों को मौके पर ही इलाज मुहया करवाया। अस्पताल ले जाने के दौरान 4 महिलाओं ने दम तोड़ दिया। वही अन्य की हालत भी गम्भीर बनी हुई है।