शनिवार की रात कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के लिए काली रात बनकर आई। शनिवार को राहुल गांधी के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला जा रहा था। इसी जुलूस में सचिन पायलट भी शामिल हुए थे। जुलूस के दौरान पायलट सड़क पर उतर गए। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के हाथ से मशाल छूट गई और पायलट पर जा गिरी। पायलट ने तुरंत उसे नीचे गिरा दिया। पायलट इस घटना से बाल-बाल ही बच गए।
राहुल गांधी के समर्थन में निकाला जा रहा था जुलूस
राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा और लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में शनिवार को जयपुर में मशाल जुलूस निकाला गया। इसी जुलूस में कांग्रेस नेता के साथ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल हुए थे। इस मशाल जुलूस में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास आगे-आगे मशाल लेकर चल रहे थे। अचानक उनके हाथ से मशाल छूट गई और सचिन पायलट पर गिर गई। इस घटना से जुलूस में शामिल कांग्रेस नेता घबरा गए और किसी को कुछ नहीं सूझा।
पायलट ने ही खुद को बचाते हुए मशाल को नीचे गिराया और बाल-बाल बच गए। पायलट के सिर से टकराते हुए मशाल नीचे गिरने की इस घटना से उनके कपड़ों में आग भी लग सकती थी। इसके बाद मशाल जुलूस को कुछ समय के लिए रोका गया। स्थिति सामान्य होने के थोड़ी देर बाद जुलूस निकाला गया। सचिन पायलट लंबे समय बाद राहुल गांधी के समर्थन में जयपुर में हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए। शनिवार को पायलट पूरे मशाल जुलूस में मौजूद रहे।
जुलूस के दौरान पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसी क्या आफत आ गई थी जो 24 घंटों में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी। केंद्र सरकार और भाजपा ने ऐसा माहौल बना दिया है कोई अपनी बात भी नहीं रख सकता। बीजेपी के कारण सब विपक्षी दल एक साथ हुए है। अब केंद्र सरकार और बीजेपी विपक्षियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…