जयपुर। कैबिनेट की बैठक में राजस्थान के नए जिलों पर अंतिम मुहर लगाई गई। नए जिलों पर मुहर से पलले मंत्री परिषद की बैठक में चर्चा की गई। चर्चा के बाद नए जिलों पर अंतिम मुहर लगाई गई। इस अंतिम मुहर के बाद अब जल्द ही नए जिलों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। जिलों के सीमांकन को लेकर लगातार विवाद किया जा रहा हैं। इस विवाद पर भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक के दौरान मंत्रियों के द्वरा अपने अपने सुझाव भी पेश किए गए।
कई देर तक चली इस बैठक में जिलों पर अंतिम मुहर लगा दी गई। सीएम अशोक गहलोत के सामने सभी मंत्रियों के द्वरा अपने-अपने विचार भी रखे गए जिसके बाद कई विचारों पर सहमति भी बनी। बैठक में सबसे ज्यादा मुद्दा दुदु जिले को लेकर छाया रहा। दुदु को जिला बनाने के बाद से ही लगातार इसका विरोध जारी हैं। ज्यादातर क्षेत्र दूदू में शामिल होने के पक्ष में नहीं हैं। जिसके चलते लगातार दूदू को जिला बनाने पर विरोध देखा गया हैं। अब ऐसे में जयपुर ग्रामीण के नाम से एक और जिले का गठन करने पर चर्चा हुई। नए जिलों का गठन होने के बाद दूदू सबसे छोटा जिला होगा।
नवीन जिलों के गठन के लिए राम लुभाया कमेटी को गठन किया गया था। बैठक के दौरान राम लुभाया कमेटी की और से अपनी रिपोर्ट पेश की गई जिस पर चर्चा हुई। सीएम गहलोत ने नए जिलों के गठन को लेकर कहा नए जिले बनने से विकास को भी गति मिलेगी। नए जिलों का गठन होने से विकास संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग अधिक प्रभावी ढंग से होगी।