- गहलोत के सामने मोदी-मोदी के लगे नारे
- जनता को देख मुस्कुराए सीएम
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ जिले के उद्यमियों से संवाद करने के लिए नगर परिषद सभागार पहुंचे। इस दौरान नगर परिषद के पास सर्किल पर युवाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। युवाओं को मोदी-मोदी के नारे लगाते देख सीएम अशोक गहलोत अपनी कार से बाहर आए और मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर सभि का अभिवादन किया। नारे लगा रहे लोगों का अभिवादन करने के बाद सीएम गहलोत वहां से रवाना हो गए।
यह भी पढ़े: Janmashtami Celebration: 68 की उम्र में गोविंदा बन मटकी फोड़ेंगे पूर्व मंत्री, हर साल करते है कारनामा
सीएम गहलोत पहुंचे भीलवाड़ा
सीएम अशोक गहलोत के वहां से रवाना होने के बाद युवाओं के द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने गुलाबपुर के निकट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के साथ विकास कार्यो का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। कार्यक्रम के बाद सीएम गहलोत भीलवाड़ा पहुंचे। जहां सीएम गहलोत ने भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों से संवाइ किया।
यह भी पढ़े: कांग्रेस ने राजस्थान में किया चुनाव कमेटियों का एलान, क्या आया पायलट के हाथ?
युवाओं को देख रोका काफिला
भीलवाड़ा में संवाद करने के बाद सीएम गहलोत अपने काफिले के साथ भीलवाड़ा के सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। इस दौरान नगर परिषद के पीछे सरस्वती सर्किल पर बड़ी संख्या मे युवा खड़े थे। युवाओं को वहां खड़ा देख सीएम गहलोत ने अपना काफिला वहां रूकवाया। काफीला रूकते ही युवाओं ने सीएम के सामने पीएम मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी गाड़ी से निकल कर बाहर आए और हाथ जोड़कर सभि का अभिवादन किया जिसके बाद सीएम वहां से रवाना हो गए। युवाओं ने इस मौके पर जय श्री राम के जयकारे भी लगाए।