बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर जिला बनाओ सर्व समाज संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहा आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन आज दसवें दिन भी जारी रहा। वहीं जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के तत्वाधान में 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को प्रातः जयपुर के लिए रवाना हुआ।
संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट श्याम अग्रवाल ने बताया कि 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल सीएम अशोक गहलोत, मुख्य सचिव से मिलेंगे। साथ ही राम लुभाया कमेटी के समक्ष बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि जिला बनाने की मांग को लेकर अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन इंदिरा बैरवा ,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक काठ, पार्षद महेंद्र दैमन, एडवोकेट महेंद्र तवर, सुशील सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि पालीवाल, भगवान सहाय, लोक मान्य सिंह, मुकेश गुर्जर, पार्षद रमाकांत शर्मा,नीरज रावत, विनेश वर्मा, सुरेश आसीवाल,जसवंत सिंह चौहान फतेह सिंह, पार्षद गिर्राज शर्मा, बाबू भांडेड़ा, दिनेश जांगिड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।