जालोर। चक्रवाती तूफान का असर धीरे-धीरे राजस्थान पर दिखना शुरू हो गया है। राजस्थान की सीमा से 200 किमी दूर जालोर जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ ही जोरदार बरसात भी देखने को मिल रही है। जालोर में लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सड़के पानी से लबालब भर गई है।
जालोर जिले के कई गांवो में पिछले दो दिनों से लगातार बरसात के साथ ही तेज हवाओं का दौर जारी है। तेज हवा के साथ ही आस-पास के इलाकों में बरसात देखने को मिली। तूफान को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। जिला कलेक्टर निशांत जैन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश प्रदान किए है। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों का अलर्ट रहने व व्यवस्थाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए है।
जानकारी देते हुए सांचौर ओएसडी पूजा पार्थ ने बताया की सांचौर क्षेत्र गुजरात से सटा हुआ है और यही कारण है की चक्रवात तूफान का असर यहा देखने को मिल रहा है। तूफान को देखते हुए पुलिस प्रशासनस पूरी मुस्तैदी के साथ में काम कर रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही सभी तैयारियों का जायजा लिया गया है। तकि इस दौरान नुकसान नहीं हो।
बाड़मेर, सिरोही के आबू रोड सहित कई क्षेत्रों में लगातार बरसात का दौर जारी है। तेज हवाओं के कारण घरों के छप्पर व बिजली के खंभे गिर रहे है। बाड़मेर सहित अन्य इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। प्रशासन ने लगातार हो रही बरसात के कारण जलभराव वाले क्षेत्रों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम के साथ ही सीमा सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…