जयपुर। पूर्व राजपरिवार ने पुराना विधानसभा भवन वापस मांगा है। टाउन हॉल तथा होमगार्ड कार्यालिय परिसर पर फिर से कब्जा लेने के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। हाईकोर्ट ने दायर अपील पर सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है। पूर्व राजपरिवार की सदस्य पद्मिनी देवी तथा अन्य की और से अपील दायर की गई थी। इस मामले में सुनवाई जस्टिस नरेन्द्र सिंह की अदालत में हुई। अपील पर सुनवाई कर फैसले को सुरक्षित रखा गया है।
यह भी पढ़े: मुस्लिम लड़कियों के अबाया पहनने पर फ्रांस का सख्त एक्शन, स्कूल से घर वापिस लौटाया
सरकार इन संपत्ति का नहीं कर रही उपयोग
पूर्व राजपरिवार की और से दायर अपीलों में बताया गया की टाउन हॉल तथा जलेब चौक परिसर मे स्थित लेखाकार कार्यलय को निजी संपत्ति माना गया था कोवेनेंट में जिसके बाद सरकार को लाइसेंस पर उपयोग के लिए दिया गया। सरकार उपयोग के दौरान इस संपत्ति का रखरखाव भी करेगी। पूर्व राजपरिवार ने कहा सरकार की और से इस संपत्ति का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यह संपति वापस दिलाई जाए।
यह भी पढ़े: डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा धड़ाम, सोना, कार और अनाज होंगे महंगे
पूर्व राज परिवार ने की संपत्ति वापस देने की मांग
राज परिवार ने कहा जिस उद्देश्य के लिए संपत्तियां दी गई वह अब पूरा हो चुका है। अब इसकी जरूरत नहीं है। टाउन हॉल का राजस्थान विधानसभा के लिए उपयोग होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर म्यूजियम बनाना चाहती है। पूर्व राज परिवार ने संपत्ति वापस देने की मांग की। एडीजे कोर्ट में टीआई दावा पेश किया। सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कोवेनेंट में सभी संपत्तियां राज्य सरकार को देने की बात कही है। यह संपत्ति लाइसेंस के जरिए नहीं मिली है, यह संपत्ति कोवेनेंट के जरिए दी गई है। कोवेनेंट को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत द्वारा फैसला सुरक्षित रखा गया है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…