जयपुर। महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद से ही महापौर का पद खाली चल रहा था। राजस्थान हाइकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से मेयर मुनेश गुर्जर ने मेयर का पद संभाल लिया है। हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को राजस्थान हाइकोर्ट ने बड़ी राहत दी जिसके बाद मुनेश गुर्जर ने 18 दिनों बाद एक बार फिर से मेयर का पद संभाल लिया है। मुनेश गुर्जर अपने समर्थकों के साथ निगम कार्यालय पहुंची और पद संभाला।
यह भी पढे़: गोविंद सिंह डोटासरा ने खोली भाजपा की पोल, परिवर्तन यात्रा की ऐसे निकाली हवा
सत्य की जीत हुई
कोर्ट से राहत मिलते ही मुनेश गुर्जर ने कहा मुझे सुदर्शन चक्र वाले पर पुरा भारोसा है उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। मुनेश गुर्जर की जीत पर परिजनों ने कहा सत्य की जीत हुई है। मुनेश गुर्जर ने कहा इस विपरीत परिस्थिति में पार्षद संबल बनकर मेरे साथ खड़े थे। मुनेश गुर्जर ने कहा जयपुर ने मुझे बहुत प्यार दिया है। जयपुर की सेवा में हमेशा तत्पर रहुंगी। सुदर्शन वाला जैसा चाहेंगा वैसा ही होगा। मुनेश गुर्जर के पिता ने कहा सत्य की जीत हुई है ऊपरवाला हमेशा सही फैसला लेता है।
यह भी पढे़: अटैक से हुई थी पति की मौत, अब इस बीमारी ने ली एक्ट्रेस सीमा देव की जान
5 अगस्त को स्वायत्त शासन विभाग ने किया था निलंबित
मुनेश गुर्जर की याचिका पर जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने सुनवाई की। मुनेश गुर्जर के अधिवक्ता ने दलील पेश करते हुए कहा एसीबी की एफआईआर में साफ लिखा है जो 2 लाख रूपये बरामद हुए वह दलाल नारायण सिंह के पास बरामद हुए है। उसके बावजूद भी निलंबन में कहा गया जो 2 लाख रूपये मिले वह मेयर पति सुशील गुर्जर के पास मिले थे। मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को पट्टे बनाने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उसके बाद मुनेश गुर्जर को 5 अगस्त को स्वायत्त शासन विभाग ने पद से निलंबित कर दिया था।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…