जयपुर। मध्यप्रदेश व राजस्थान के बीच में काफी लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा हैं। सीमा विवाद को खत्म करन के लिए दोनों राज्यों के राज्यपाल बैठक करेंगे। सीमा विवाद खत्म करने के लिए 7 जुलाई को उदयपुर में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में दोनों राज्यों के राज्यपाल के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में दोनों राज्यों के कलक्टर और पुलिस अधीक्ष भी शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच चल रहे सीमा विवाद पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल अधिकारियों के साथ मिलकर उदयपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक करेंगे। दोनो राज्यों के बीच सबसे ज्यादा विवाद धौलपुर, झालावाड, करौली तथा बांसवाड़ा को लेकर है वहीं मध्य प्रदेश के झाबुआ, मंदसौर और नीमच जिलों की जमीन को लेकर दोनों राज्यों के बीच ज्यादा विवाद हैं।
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया की पिछले काफी समय से दोनों राज्यों के बीच कई बैठके आयोजित की गई हैं। यह बैठक मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक ने की है लेकिन आज भी विवाद वैसा का वैसा बना हुआ हैं। किसी भी बैठक में इसका कोई हल नहीं निकल पाया हैं। इस बार दोनों राज्यों के राज्यपाल के द्वारा बैठक आयोजित कर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
राजस्थान में कोटा, बारां, बांसवाड़ा, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, धौलपुर तथा मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, आगर, मालवा, नीमच जिलों के जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल होंगे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…