बाड़मेर। चक्रवाती तूफान का असर बाड़मेर जिले में देखने को मिला। बाड़मेर के बाखासर से लेकर सेड़वा धोरीमन्ना के साथ ही जिला मुख्यालय पर तेज हवाओं का दौर जारी रहा। तेज हवाओं के साथ ही जोरदार बरसात भी देखने को मिली। बाड़मेर में लगातार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की सड़के पानी से भर गई है।
बाड़मेर पर बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने चक्रवर्ती तूफान को देखते हुए जिले भर में प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही बिपरजॉय तूफान के चलते सेना भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
मौसम विभाग की और से बाड़मेर जिले में 16 व 17 जून को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बरिश की चेतावनी के बाद प्रशासन लगातार तूफान से निपटने की तैयारियां कर रहा है। मोसम विभाग ने बाड़मेर में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लगातार हो रही बरसात के कारण जलभराव वाले क्षेत्रों को खाली करवाना शुरू कर दिया है।
बिगड़ते मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम के साथ ही सीमा सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। प्रशासन लगातार ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान का असर ज्यादा देखने को मिलेगा ऐसे में जिला प्रशासन ने नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। जिला मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा तथा जिला प्रशासन के तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। प्रशासन की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम के जरिए आपदा की स्थिति में मदद के लिए संर्पक किया जा सकता है। ताकि टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सके। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए है।