जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया हैं। मानसून की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। मानसून के कारण कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। तेज बारिश के बाद मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आए। प्रदेश में हुई बारिश के कारण आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली। मौसम विभाग की और से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की और से ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की और से कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई हैं।
बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही हैं। कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर के साथ ही प्रदेश की राजधानी जयपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग की और से तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर, अजमेर, उदयपुर वे कोटा में बरसाता के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया हैं।
बीकानेर, जोधपुर सहित आस पास के इलाकों में मौसम विभाग की और से आज व कल भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के कारण आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिल रही हैं। कई जिलों में काले बादल छाए रहे बारां में अच्छी बारिश दर्ज की गई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम भी खुशनुमा हो गया हैं। मौसम विभाग ने भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।