जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी हैं। मानसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश के ज्यादतर हिसों में बारिश देखने को मिल रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान मे गिरावट भी देखने को मिल रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम भी सुहाना बना हुआ हैं। बारिश के दौर के चलते मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। बाड़मेर, हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर में तेज बारिश देखने को मिल रही हैं। वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहा तेज धूप के कारण आमजन को गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई से बारिश का दौर थम जाएगा। बारिश रूकने के साथ ही गर्मी अपना असर दिखाने लगेगी। जिसके कारण तापमान में भी बढ़ेतरी दर्ज की जाएगी। प्रदेश की राजधानी जयपुर में उमस और गर्मी देखने को मिल रही हैं। उमस और गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। ऐसे में लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर तथा जालोर मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं।
मौसम विभाग की और से सीकर, नागौर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां तथा सीकर में गर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की मानसून की ट्रफ लाइन अपनी नॉर्मल दिशा से दक्षिण की तरफ गुजर रही हें। जिसके कारण बारिश देखने को मिल रही हैं। 29 जुलाई से प्रदेश में मौसम सामान्य होने की संभावना हैं।