Naresh Meena News : देवली-उनियारा। कांग्रेस के बागी नरेश मीणा को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नरेश मीणा खुद मेरे पास आए थे और देवली उनियारा से चुनाव ना लड़ने की बात कही थी। लेकिन रातभर में ऐसा क्या हो गया कि वो अपनी बात से ही पलट गए, आइए जानते है कि दोनों के बीच क्या बातें हुई और क्या ऐसी वजह है कि नरेश मीणा बागी बन गए।
यह भी पढ़ें : बीकानेर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3300 लीटर घी सीज किया
उपचुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में मची उथल-पुथल
राजस्थान में उपचुनाव से पहले राजनीति में उथल पुथल मची हुई। वहीं सबसे बड़ा हड़कंप या फिर कहें कि एक नया मोड़ तब आ गया जब नरेश मीणा (Naresh Meena) ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया और उनका साथ कोई नहीं बल्कि हनुमान बेनीवाल दे रहे हैं। अब इसपर कांग्रेस प्रदेशा अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में डोटासरा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की और कहा है कि नरेश मीणा काग्रेंस कैमेटी के वॉर में मेरे पास खुद चलकर आए थे। एक घंटे तक हमारी बातचीत हुई थी। नरेश मीणा ने मुझसे कहा था कि मैं हर परिस्थिति में कांग्रेस के साथ रहूंगा और मैं भविष्य में छबड़ा से ही टिकट की मांग करुंगा। कहीं से भी किसी भी समय कांग्रेस का समर्थन करुंगा।
डोटासरा ने खोली नरेश मीणा की पोल
अब अचानक उनका मन क्यों बदल गया है ये तो खुद नरेश मीणा (Naresh Meena) ही बता पाएंगे। मैं उनके मन की क्या बता सकता हूं, मैं इमानदारी से कह रहा हूं कि वो मेरे पास आकर यही बोल रहे थे कि में मेरा समर्थन सिर्फ कांग्रेस के साथ ही है। तो वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने देवली उनियारा का टिकट बेचा है। इस पर डोटासरा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में जो पहली बार के एमएलए मुख्यमंत्री बने हैं तो क्या पैसे देकर मुख्यमंत्री बने हैं। यह तो पार्टी आलाकमान का फैसला होता है और जनता की राय होती है। जनता का मन था कि हमारा कोई लोकल नेता हो, के सी मीणा पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, हिंदुस्तान जिंक में काम करे हुए हैं। लोकल जनता के लिए काम करेगें, स्थानीय मुद्दों को उठाएंगे। क्या इससे अच्छा उम्मीदवार जनता को मिल सकता है, फिर भी अगर जनता का ये ही कहना है तो फिर इसके बाद में मैं क्या ही कह सकता हूं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।