- समस्याओं का समाधान ही असली जीवन है-किशोर कुमार अग्रवाल
- राष्ट्रीय कवि अब्दुल अय्यूब गौरी की रचित पुस्तक याद करोगे का विमोचन
राष्ट्रीय कवि अब्दुल अय्यूब गौरी की रचित पुस्तक याद करोगे का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के हर धर्म के गुरुओं ने उपस्थित होकर अपनी राय व्यक्त की और सर्वधर्म सम्भाव की भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर बोलते हुए किशोर कुमार अग्रवाल संरक्षक कर्मचारी फैडरेशन,ने कहा कि मैंने जीवन भर समस्याओं का समाधान किया है। याद करोगे पुस्तक भी समस्याओं के समाधान की ज्ञान पोथी ही है।
आयोजन में गलता पीठाधीश्वर अवधेश आचार्य, विष्णु दास नागा, मौलाना शमशुल हसन इमाम मदीना जमा मस्जिद, सूर्योदय सिंह गुरुद्वारा पानीपत, फादर डॉक्टर विजयपाल सिंह शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम में हर धर्म की एकता और उसके समान आदर्शों की बात की।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में कवि टीकम चंद बोहरा, डिप्टी कमिश्नर करणी सिंह, पूर्व कमिश्नर बीएल यादव कवि, शायर तबस्सुम रहमानी, मंजू शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल के साथ सर्व समाज के गणमान्य नागरिक व कवि शायर उपस्थित थे। संचालन कलाम भारती की ओर से किया गया। उक्त आयोजन ख्वाजा गरीब नवाज अमन कमेटी की ओर से कंचनदीप विवाह स्थल झोटवाड़ा पर आयोजित किया गया। डॉक्टर मेजर रिजवान गौरी इमरान गौरी हाजी मकसूद खान हाजी रसूल खान फारुक गनेड़ी सूबेदार भंवर अली इलियास खान अलादीन खान ने अतिथियों का सम्मान किया। पूर्व जिला जज अयाज मोहम्मद ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया।