अजमेर। अजमेर में टाटा पॉवर का अनोखा कारनामा सामने आया है, टाटा पॉवर ने कच्चे घर में रहने वाले गरीब परिवार को 34 हजार रुपये से ज्यादा का बिल थमा कर एक गरीब परिवार को 440 वोल्टेज का तगड़ा झटका लगा दिया है। विभाग ने परिवार को 34 हजार से ऊपर का बिल भेज दिया है। इससे हजारों में आए बिल को भरना गरीब परिवार के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है।
परिवार झेल रहा टाटा पॉवर की लापरवाही का कंरट
अजमेर शहर में अलवर गेट गुर्जर धरती में मेहनती, ईमानदार तीन सदस्यीय परिवार टाटा पॉवर की लापरवाही का कंरट झेल रहा है। ये सुनने में फिल्मी कहानी जैसा लगता है, पर सोने जैसा तपता सच है। इस गली में चेन सिंह अपनी पत्नी जमना व एक बेटी के साथ रहते हैं। इस परिवार ने अपने जीवन यापन के लिए किसी के सामने हाथ नहीं पसारे। किसी बड़ी फैक्ट्री या बंगले का बिल ही 34 हजार रुपये आता होगा, लेकिन एक गरीब के घर का बिल 34 हजार इतनी आसानी से कैसे आ सकता है। यह टाटा पॉवर ने एक बार फिर साबित कर दिया है।
घर में लगे एक बल्ब और पंखे का बिल करीब 34 हजार रुपये देखकर गरीब के होश उड़ गए। ये लापरवाही का आलम कोई पहली बार सामने नहीं आया है। टाटा पावर की ऐसी कई लापरवाही आए दिन सामने आती रहती है, लेकिन जिम्मेदार मोन है जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांध कर सब देख रहा है। और इसका खामियाजा गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।
पहले भी टाटा पावर कई बार इस तरह की गलती कर चुका है पर आज दिन तक जिम्मेदारों के विरूध्द किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बिलों में कई बार ऐसी गड़बडियां सामने आ चुकी कार्रवाई नहीं होना ही ऐसी गलतीयों को बढ़ावा देता है।