जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्र नेता को बिना किसी अनुमति के रैली निकालना भारी पड़ गया। भगत की कोठी पुलिस ने बिना किसी अनुमति के कैंपस में रैली निकालने पर छात्र नेता सहित 12 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में छात्र नेता और समर्थक गाडियों में भरकर रैली के रूप में आए। छात्र नेताओं तथा समर्थकों से पुलिस ने रोक कर पूछताछ की पुलिस ने छात्र नेता से रैली की परमिशन के लिए पूछा जिस पर छात्र नेता के द्वारा परमिशन नहीं होने की बात कही गई।
छात्र नेता व समर्थकों के पास कोई परमिशन नहीं थी उसके बावजूद भी रैली के रूप में कैंपस में प्रवेश किया। परमिशन नहीं होने के कारण पुलिस ने छात्रों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की लगभग 60 गाड़ियों में सवार होकर करिब 200 लोग न्यू केंपस के मैन गेट पर रैली के रूप में पहुंचें। इस दौरान छात्र नेता को पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद छात्र नेता अंदर जाने की बात पर अड़ गए। पुलिस ने छात्र नेता से परमिशन के लिए पूछा तो छात्र नेता ने परमिशन की बात पर कहा उनके पास कोई परमिशन नहीं हे।
पुलिस ने पहले महेंद्र चौधरी तथा साथ में मौजूद लोगों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन महेंद्र चौधरी तथा साथ आए लोगों ने अंदर जाने की जिद्द शुरू कर दी। छात्र नेताओं ने न्यू कैंपस का गेट जबरदस्ती खुलवा लिया। एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजाना ने रैली विसर्जन की हिदायत दी। उसके बावजूद भी छात्र नेता नहीं माने और रैली निकालते रहे।