Utkarsh Coaching Case : जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में छात्र-छात्राओं की बेहोशी की घटना सामने आई। घटना की वजह बताई जा रही है गटर की जहरीली गैस का रिसाव। लेकिन हकीकत शायद ही कोई जानता होगा। महेश नगर थाना इंचार्ज कविता शर्मा भी मामले में खासा चर्चाओं में आ रही हैं। बता दें यह कविता शर्मा वही हैं जो किरोड़ीलाल मीणा के साथ बहस के चलते सुर्खियों में आई थी।
इस मामले का खुलासा करने के बाद थाना इंचार्ज कविता शर्मा पर छात्रों ने नाराजगी जताई है, वहीं कई अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। मामले में सोशल मीडिया पर भी युवाओं का गुस्सा भी फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर कविता शर्मा वीडियो भी वायरल भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
इस वीडियो में वो किचन में तड़के से छात्रों के बेहोश होने की बात बोलती नजर आ रही हैं। दरअसल,उत्कर्ष कोचिंग में छात्र-छात्राओं की बेहोशी की घटना के बाद, सोडाला एसीपी योगेश चौधरी मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब मामले की जानकारी में उन्होंने वजह गटर की जहरीली गैस बताई। तभी बीच में बोलते हुए कविता शर्मा ने किचन में लगा लाल मिर्च का तड़का इस हादसे का कारण बताया।
रिपोर्टर :- अंबिका शर्मा
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।