SDM Priyanka Bishnoi Death : राजस्थान की मशहूर RAS अधिकारी SDM प्रियंका बिश्नोई जिंदगी की जंग हार गई। करीब 20 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ने का बाद आखिर मौत की दु:खद खबर सामने आई, लेकिन अब प्रियंका बिश्नोई की मौत के बात एक और डराने वाली खबर सामने आई है, जिससे पूरे विश्नोई समाज में आक्रोश है। इलाज करने वाले डॉक्टर्स पर ही आरोप लग रहे है।
Priyanka Bishnoi की मौत के बाद समाज में आक्रोश
राजस्थान की आरएएस अधिकारी एसडीएम प्रियंका बिश्नोई की अस्पताल में भर्ती होने के बाद मौत हो गई है। करीब 20 दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद वो आखिर जिंदगी की जंग हार गईं। अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए मशहूर आरएएस अधिकारी एसडीएम प्रियंका बिश्नोई की असामयिक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। उनकी मौत के बाद अब बिश्नोई समाज में गुस्सा है। गुस्सा इसलिए है क्योंकि अब परिजन और बिश्नोई समाज आरएएस की मौत के लिए इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहा हैं। मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : – अशोक गहलोत से मेवाराम जैन की मुलाकात पर मचा बवाल! Ashok Gehlot | Mewaram Jain | Amin Khan | Harish Choudhary
इलाज में लापरवाही का आरोप
बीकानेर की प्रियंका बिश्नोई (Priyanka Bishnoi) जोधपुर में सहायक कलक्टर पद पर तैनात थीं। हाल ही में जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर उनके इलाज में लापरवाही का आरोप लगा था. कलेक्टर के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है. जोधपुर में इलाज के दौरान प्रियंका की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी जिसके बाद प्रियंका कोमा में चली गई थी। बाद में प्रियंका बिश्नोई कोमा में चली गई थी। साथ ही उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर जिला कलेक्टर ने प्रियंका बिश्नोई के इलाज में हुई लापरवाही को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को 3 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए हैं। आज तीन दिन पूरे हो गए हैं हालांकि रिपोर्ट क्या दी गई है ये सामने नहीं आया है। लेकिन बिश्नोई समाज की एक होनहार बेटी के कम उम्र में चले जाने से बिश्नोई समाज के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे में भी गम की लहर के साथ-साथ गुस्सा भी है।
2016 में RAS बनी थी प्रियंका बिश्नोई
आपको बता दें कि प्रियंका बिश्नोई मूल रूप से बीकानेर की रहने वाली थी। वह साल 2016 बैच की आरएएस अधिकारी थी। वह फिलहाल जोधपुर एसडीएम के पद पर तैनात थी । हाल ही में पेट दर्द की शिकायत पर उन्होंने वसुंधरा अस्पताल में ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें : – दौसा में बोरवेल से बाहर आई नीरू और लगे वंंदे मातरम के नारे