बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राजस्थान में फिर से मौसम ने करवट ली है। शनिवार से ही राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला। हालांकि कई इलाकों में अभी भी उमस दिखाई दे रही है। किसान फसलों के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों की उमस के बाद रविवार को सुबह बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है।
TOP TEN – 20 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
राजस्थान के 22 जिलों में दिखेगा सिस्टम का असर
रविवार सुबह से ही राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के 22 जिलों में इस सिस्टम का असर दिखाई देगा। इन संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
पश्चिम राजस्थान में पारा 39 डिग्री
राजस्थान के पूर्वी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है लेकिन पश्चिम राजस्थान में अभी भी गर्मी और उमस के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। राजस्थान के पश्चिम के जिलों में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। पिलानी, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में तापमान अधिक बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन गांवों में अब कदम रखना भी गुनाह, हो सकती है कानूनी कार्रवाई
जयपुर में बादलों का साया
आज सुबह से ही जयपुर में बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। काले बादलों के साथ फुहारों से मौसम सुहावना बना हना हुआ है। 20 अगस्त से राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, कोटा,अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आज बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी 20 से 21 अगस्त के बीच छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…