जयपुर। प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा हैं। आज से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग की और से आज से 25 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने बताया की नया सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से मानसून के सक्रिय होने को लेकर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं। मानसून के सक्रिय होने के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा। लगातार बारिश होने के कारण आमजन को गर्मी व उमस से भी राहत मिलेगी।
मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश को देखते हुए पूर्वी हिस्से में बारिश का येलो तथा ऑरेज अलर्ट भी जारि किया गया हैं। जोधपुर, बीकानेर सहित आस-पास के इलाकों में मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी। जिसके कारण बारिश की गतिविधियों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। नए वेदर सिस्टम के कारण बीकानेर संभाग में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। वहीं कई इलाकों में मौसम विभाग की और से बारिश की आशंका जताई गई हैं। 15 जुलाई से बारिश रूकने के कारण गर्मी, उमस और तेज धूप ने लोगों के पसीने छुडा दिए हैं। मानसून के सक्रिय होने के बाद बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज कि जाएगी।
मौसम विभाग ने दस जिलों में भारी बारिश का अर्लट जारी किया हैं। बारिश रूकने के बाद से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं और यही कारण हैं की तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से चेतावनी भी जारी की गई हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आमजन को बारिश के दौरान पेड़ों व कच्ची दिवारों तथा खंभो से दूर रहने के लिए कहा हैं।