- नेताओं के बीच बढ़ी तल्खी
- चर्चाओं का बजार गर्म
सिरोही। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में आपसी नेताओं की तल्खी बढ़ चुकी है। चुनाव से पहले रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों चर्चाओं का बजार गर्म है। क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारने के लिए चर्चा शुरू हो गई है। हाल ही में कांग्रेस की और से बैठक का अयोजन किया गया था। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा सांसद तथा रेवदर-आबूरोड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नीरज डांगी को लेकर बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही रेवदर आबूरोड विधानसभा की सीट चर्चा में है।
यह भी पढ़े: सीएम ने बोला पीएम पर हमला, मणिपुर हिंसा पर कही ये बड़ी बात
तीन बार टिकट दने के बाद भी नहीं की जीत दर्ज
सीएम अशोक गहलोत ने नीरज डांगी पर तंज कसते हुए कहा था पार्टी ने तीन-तीन बार टिकट दिया। उसके बावजूद भी जीत दर्ज नहीं कर पाए। पार्टी ने आपको राज्यसभा सांसद बनवाया पार्टी के इतना करने के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता के बजाय आप अपने रिश्तेदार को साथ लेकिर विधानसभा में घूम रहे हो। दरअसल सीएम का यह तंज इसलीए था क्योंकी नीरज डांगी के बहनोई बरधीचंद पिछले कई महीनों से रेवदर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है। इसके साथ ही वह नीरज डांगी के साथ हर कार्यक्रम में मौजूद रहते है। हाल ही में बरधीचंद ने बतौर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि के भील समाज के छात्रावास के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा भी की है।
यह भी पढ़े: अपने ही नेताओं पर भड़के सीएम गहलोत, दी ये धमकी
बाहरी उम्मीदवार को जनता नहीं करने वाली स्वीकार
आबूरोड नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार ने कहा यदि कांग्रेस पार्टी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देती है तो पार्टी की जीत निश्चित है। बाहरी उम्मीदवार को जनता स्वीकार नहीं करने वाली है। रेवदर विधानसभा सीट को लेकर सीएम गहलोत भी बहुत कुछ कह चुके है। पार्टी को स्थानीय उम्मीदवार पर भरोसा करना चाहिए। यदि पार्टी ऐसा करती है तो पार्टी को जीत मील सकती है। वहीं जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल ने सीएम के बयान को लेकर कहा सीएम ने जो बयान दिया उसके अपने मायने है। नीरज डांगी ने क्षेत्र की जनता के बीच 20 साल का समय दिया है। सुख दु:ख में साथ खड़े रहे है।