ब्यावर। ब्यावर के चांग गेट क्षेत्र में पुलिस चौकी के समीप ही स्थित एक पान की दुकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की रात्रीकालीन गश्त व्यवस्था को धत्ता बता दिया है। ताज्जुब की बात तो यह है कि अज्ञात चोरों ने पानी की दुकान से केवल नकदी चुराई है बाकि सामान को हाथ तक नहीं लगाया। पुलिस चौकी से महज कुछ दी दूरी पर स्थित पान की दुकान पर हुई इस चोरी से आमजन में भय का वातावरण व्याप्त है।
चांग गेट पुलिस चौकी के पास स्थित जय भारत पान भंडार की दुकान संचालित है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तौडक़र भीतर प्रवेश किया और दुकान के गल्ले के ताले तौडक़र गल्ले में रखी 2 हजार रुपए की नकदी तथा एक टंकी के अंदर थैले में रखे एक डब्बें में रखी 60 हजार रुपए की नकदी चुरा कर ले गए। बताया जा रहा है कि दुकानदार 60 हजार रुपए की राशि किसी को देने के लिए एक डब्बें में रखकर गया था। बुधवार अलसुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखकर दुकान मालिक प्रताप नगर निवासी दिलीप धनवानी को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दिलीप धनवानी ने देखा कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं और शटर नीचे हैं। धनवानी ने शटर खोलकर दुकान में प्रवेश कर देखा तो पाया कि दुकान का सारा सामान व्यविस्थत है। लेकिन उसने ज्योंहि टंकी की तरफ देखा तो टंकी का ढ़क्कन खुला हुआ था और टंकी में रखे थैले से 60 हजार रुपए की नकदी वाला डब्बा गायब था। साथ ही गल्ले से 2 हजार रुपए की नकदी भी गायब थी। इस संदर्भ में पीडित धनवानी ने सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।