जयपुर। सियासत के गलियरों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के भविष्य पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने 30 जून को उदयपुर में सभा को संबोधित किया था। इस सभा के दौरान अमित शाह ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल की तारीफ की और उसके बाद वसुंधरा राजे को भाषण के लिए खड़ा किया जिसके बाद से ही वसुंधरा राजे के सियासी भविष्य पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इसे एक सियासी संदेश के रूप में देखा जा रहा हैं।
हालांकि भाजपा नेताओं का कहना हैं की वह कर्नाटक की तरह राजस्थान में भी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन चुनाव के नजदीक आने के साथ ही वसुंधरा का पक्ष भी मजबूत होता दिखाई दे रहा हैं। जिस तरह से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के द्वारा जन संभाए की जा रही हैं तथा शक्ति प्रर्दशन किया जा रहा हैं उससे नई चर्चाएं छिड़ी हुई हैं। ऐसे में हो सकता है चुनाव से पहले केंद्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे को मजबूती के साथ जनता के सामने पेश करें।
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में सभा का आयोजन किया गया था। अमित शाह के द्वारा मंच को संबोधित किया गया था। इस दौरान मंच का संचालन प्रमोद सागर के द्वारा किया जा रहा था। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंच को संबोधित किया और उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह को बुलाया जिसके बाद अमित शाह ने राजे को भाषण देने के लिए कहा। जिसके बाद से ही भाजपा नेताओं की और से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। हालांकी वसुंधरा खेमे का कहना है की भाषण देने के कार्यक्रम में वसुंधरा का नाम ही शामिल नहीं था। वसुंधरा को भाषण देने के लिए अमित शाह ने कहा था।