IAS बनना यूं तो किसी के लिए भी आसान नहीं होता। जो भी ये परीक्षा पास कर आईएएस बनता है, वो सभी की नजरों में जरूर आता है। इसमें भी अगर दो सगी बहनें आईएएस बनें तो चर्चा होना स्वाभाविक है। ऐसी ही बहनें है, राजस्थान कैडर की IAS SISTERS के नाम से पहचानी जाने वाली टीना डाबी और रिया डाबी।
ये दोनों ही बहने अपने काम से जानी ही जाती हैं। साथ में इनकी शादी के कारण भी पिछले कुछ समय से सभी के बीच सुर्खियों में बनी हुई हैं। टीना डाबी ने जहां पहली शादी अपने बैच मेट अतहर आमिर खान से की थी। वहीं उनकी बहन रिया डाबी ने भी अपने साथ के ही बैच के IPS मनीष कुमार से शादी कर ली है।
रिया ने की गुपचुप शादी
सूत्रों के अनुसार रिया डाबी ने इस साल अप्रैल में ही IPSअधिकारी मनीष कुमार से शादी कर ली थी। वे और रिया 2021 के बैच के हैं। मनीष पहले महाराष्ट्र कैडर में अधिकारी थे। जिन्हें रिया से शादी के बाद राजस्थान कैडर में शिफ्ट कर दिया गया था।
रिया डाबी हैं अलवर में तैनात
टीना डाबी की बहन रिया डाबी 2021 बैच में IAS बनी थी। अभी टीना जहां जैसलमेर में IAS हैं। वहीं रिया डाबी भी राजस्थान के ही अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर सेवाएं दे रही हैं।
टीना रही हैं सुर्खियों में
राजस्थान के जैसलमेर में टीना डाबी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। यहां वे अपने फैसलों के कारण हर कुछ दिनों में चर्चाओं में आती रहती हैं। उन्होंने पहली शादी 2018 में आईएएस अतहर आमिर खान से की थी। जिनसे 2021 में तलाक भी हुआ। इस तलाक के बाद वे अपने से 13 साल बड़े IAS अधिकारी प्रदीप गावंडे से शादी करने के कारण चर्चा में आई थी।