तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन जोधपुर में बोरानाड़ा स्थित एक्सपो ग्राउंड में किया जा रहा है। मंगलवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) अध्यक्ष वैभव गहलोत और राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने एक्सपो में पार्टिसिपेट करने वाले देशी-विदेशी प्रतिभागियों से चर्चा कर उनके स्टॉल्स पर प्रदर्शित सामग्री व उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस एक्सपो में भाग लेने के लिए करीब 145 एग्जीबिटर्स ने स्टॉल्स बुक करवाएं हैं। इस एक्सपो से राजस्थान के निर्यातकों को एक विस्तृत मंच मिलेगा जिससे जोधपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार के क्षेत्र में अग्रणी क्षेत्रों में शामिल होगा।
इस एक्सपो के माध्यम से राजस्थान के व्यापार को अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। इस एक्सपो के जरिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना साकार होने जा रहा है। इसलिए कला और क्राफ्ट की नगरी जोधपुर को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
इस एक्सपो में अंतरराष्ट्रीय स्तर के काश्तकार शामिल होंगे जिनके साथ स्थानीय काश्तकार व्यापार और कला से जुड़ी हर तकनीक के गुर सीख सकेंगे। साथ ही इस एक्सपो में कई ऐसे सेशन भी जिनके माध्यम से व्यापार से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी।
जोधपुर में हो रहे एक्सपो में भाग लेने के लिए 8 देशों के विदेशी राजदूत, उच्चायुक्त और गणमान्य भाग लेने आ रहे हैं। एक्सपो को अंतिम दिन 22 मार्च मध्यान्ह 1 बजे से जोधपुर की आम जनता के लिए खोला जाएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…