Rajasthan News: राजस्थान से वन्य प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को प्रसिद्ध टाइगर टी 58 के अकस्मात निधन से वन विभाग के अधिकारी भी हैरान है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह टाइगर टी 58 (Tiger T-58 Ranthambore) ने एक भैंस का शिकार किया था। इसके बाद उसी शाम उसकी मौत भी हो गई। वन मंत्री संजय शर्मा ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर टाइगर टी 58 को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
हृदय घात से हुई टाइगर की मौत!
वन विभाग ने टाईगर टी 58 के शव को अपने कब्जे में लेकर राज बाग नाका चौकी पहुंचाया। यहां मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में टाइगर के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद उसके शव को जला दिया गया है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि, प्रथम दृष्टि में टाइगर की मौत का कारण हृदय घात हैं। चिकित्सकों ने पॉइजन व अन्य कारणों की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। हालांकि, अभी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट वजह पता चल सकेगी।
टाईगर टी 58 के शव से सैम्पल लेकर बरेली एवं भरतपुर जांच लेब में टेस्टिंग में भेजा गया है। जांच सामने आने के बाद ही टाइगर की मौत के सही कारणों को पता लग सकेगा। बताया जा रहा है कि रविवार को टाइगर टी 58 हिंदवाड गांव के नजदीक मूवमेंट कर रहा था, जहां उसने एक भैंस का शिकार भी किया।
यह भी पढ़े: चाय पर ना invite कर लेना इन Tigers को!