Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है। प्रदेशभर में करीब 75 प्रतिशत मतदान होने की खबर सामने आई है। इस दौरान जिस सीट से सबसे अधिक चौंकाया है, वह है अलवर की तिजारा सीट। इस सीट पर सर्वाधिक वोटिंग प्रतिशत 85 फीसदी के पार रहा है।
रिकॉर्ड वोटिंग ने बढ़ाई हलचल
तिजारा विधानसभा सीट इस बार प्रदेश की सबसे हॉट सीट में शामिल है। यहां भाजपा से अलवर सांसद बाबा बालकनाथ योगी और कांग्रेस से इमरान खान प्रत्याशी है। तिजारा की सीट पर रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग प्रतिशत ने भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के अंदर हलचल पैदा कर दी है।
हिंदू-मुस्लिम अखाड़ा बना तिजारा
तिजारा में इस बार 86.11 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि पिछले चुनाव में 82.02 प्रतिशत हुई थी। तिजारा मुस्लिम बहुल सीट है, जिसे 2013 के चुनावों में पहली बार भाजपा ने जीता था। 2018 में यहां से बसपा से संदीप यादव जीते थे जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस बार तिजारा हिंदू-मुस्लिम बन गया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: राजस्थान में रिकॉर्ड 74.62% मतदान, देखें जिलेवार वोटिंग प्रतिशत
आजाद समाज पार्टी ने रोचक की जंग
बाबा बालकनाथ के लिए तिजारा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 2 बार प्रचार किये थे। वहीं, इमरान खान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पायलट ने सभायें की है। तिजारा का मुकाबला रोचक इसलिए भी है क्योंकि आजाद समाज पार्टी ने यहां से उदमीराम पोसवाल को मैदान मे उतार रखा है।