Tijara Vines Khatu Shyam Song: राजस्थान के सीकर में स्तिथ खाटूश्याम जी मंदिर की ख्याति अब दुनियाभर में हो रही है। न सिर्फ राजस्थानी बल्कि भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग भी खाटूवाले बाबा श्याम में अपनी आस्था दिखा रहे है। खाटूवाले बाबा श्याम की ख्याति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी आगे आ रहे है। हाल ही में राजस्थान के अलवर निवासी K.S सैनी का एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है।
फेसबुक, यूट्यूब या फिर इंस्टाग्राम पर आपने के.एस सैनी के वीडियोज को जरुर देखा होगा। अलवर जिले से संबंध रखने वाला माली परिवार का एक दुबला-पतला लड़का आजकल डिजिटल की दुनिया में अपने देसी कंटेंट को लेकर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर उसका Tijara Vines नाम से अकाउंट है, जहां हर दिन कोई न कोई वीडियो अपलोड जरुर होता है। उसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि वीडियो अपलोड होने के चंद सेकंड्स में लाखों व्यूज आ जाते है।
बाबा खाटू श्याम का नया वीडियो
(Khatu Shyam New Video)
के.एस सैनी का YouTube पर Parmen Music नाम के चैनल पर एक वीडियो अपलोड हुआ है। इस वीडियो में के.एस सैनी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। यह वीडियो सीकर के बाबा खाटू श्याम की भक्ति पर आधारित है। वीडियो में सैनी पूरे राजस्थानी लुक में दिखाई दे रहे है, इसमें उनके साथ एक लड़की है जो उनकी बीवी का किरदार निभा रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक कपल बारिश न होने की वजह से रेगिस्तान में दर-दर भटकते हुए खाटू बाबा से आस लगाए उनके द्वार जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े है। इस सफर के बीच में ही कुछ डकैत उनकी भेड़ उनसे छीन कर ले जाते है।
इसके बाद किस तरह बाबा खाटू अपने दुःखी भक्तों की मदद करते है। यह देखना दिलचस्प है, जिसका आनंद आपको इस वीडियो को देखकर अवश्य लेना चाहिए। यह खाटू भक्तों के लिए एक अच्छी और मार्मिक प्रस्तुति है, जिसे आप जरूर पसंद करेंगे। तिजारा वाइन्स के इस वीडियो को यहां देखें –