जयपुर। Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष ने पानी की समस्या को लेकर भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) पर गंभीर आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शायराना अंदाज में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Jully) ने शायरी के जरिए तीखा तंज कसते हुए कहा कि कुर्सी है, तुम्हारा जनाजा तो नहीं है। कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते? इस शेर के जरिए जूली ने सवाल उठाते हुए संकेतों में कहा कि क्या पानी के मामले में सरकार मृतप्राय: हो गई?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तीखे तेवर दिखाते हुए जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी को घेरा। जूली ने कहा कि अगर मंत्री काम कर रहे होते तो, मुख्यमंत्री को पंप हाउस का दौरा नहीं करना पड़ता। मुख्यमंत्री भले आदमी हैं। अधिकारी जो लिखकर दे देते हैं, वही बोल देते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पानी को लेकर पूरा काम करते थे। गहलोत हर साल गर्मियों में बैठक लेते थे।
यह भी पढ़ें : बारिश से खराब हालातों को सुधारने में लगा Jaipur Nagar Nigam, VKI में लगाए राहत कैंप
इधर सत्ता पक्ष के भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने मुद्दे पर चर्चा शुरू करते हुए पेयजल की समस्या (Drinking Water Problem) पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए। पेयजल से जुड़े कार्यों में गड़बडियों और भृष्टाचार की बात कहते हुए राजनीतिक आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…