- डाक विभाग उपलब्ध करवाएगा तिरंगा
- देश मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव
जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नागरिकों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत तिरंगा वितरण करने की जतम्मेदारी डाक विभाग को सौंपी गई है। भारत सरकार के सम्बन्धित मंत्रालय द्वारा डाक विभाग को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाये जायेंगे। जो कि प्रत्येक डाकघर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। डाकघर में उपलब्ध राष्ट्रीय ध्वज 25 इंच गुणा 30 इंच के आकार का होगा।
यह भी पढ़े: भरतपुर : किसान ने पत्नी को पढ़ाया, पुलिस की नौकरी लगते ही कर दी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या
मात्र 25 रूपये में खरीदें तिरंगा
डाक विभाग की और से तिरंगा वितरण करने के लिए तैयारी कर ली गई है। डाक विभाग इस कबात का विशेष ध्यान रखेंगा तिरंगा ना सिर्फ हर घर पहुंचे बल्की फहरे भी। 25 इंच गुणा 30 इंच के आकार वाले तिरंगा मात्र 25 रूपये में उपल्बध करवाया जाएगा। आम जन किसी भी डाकघर में जाकर राष्ट्रीय ध्वज को क्रय कर स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर अथवा प्रतिष्ठान पर ध्वज फहरा सकेगा
यह भी पढ़े: नाबालिग के साथ दरिंदगी दिखाने वाले हैवान गिरफ्तार
2.5 करोड तिरंगा वितरण करने का रखा लक्ष्य
कोई भी संस्था या प्रतिष्ठान अधिक मात्रा में ध्वज क्रय करने के लिए संम्बंधित डाकघर के डाकपाल से सम्पर्क कर सकता है। अधीक्षक डाकघर ब्यावर वीएस जैन ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 2.5 करोड तिरंगा आमजन तक वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। वीएस जैन ने सभी आमजन एवं संस्थाओं से आग्रह हैं कि वे अपने निकटतम डाकघरों में पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज क्रय करें एवं स्वतंत्रता दिवस 2023 को अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना सुनिश्चित करें।