Tiranga Girl Tanzim Merani: राजस्थान की राजधानी जयपुर में तिरंगा गर्ल ‘तंजिम मेरानी’ की भूख हड़ताल पांचवे दिन खत्म हो गई। उनकी मांगो को प्रदेश में जल्द से जल्द लागू करवाने को लेकर राजस्थान सरकार की तरफ से लिखित आश्वाशन दिया गया। तंजिम के अनशन को समापत करवाने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा ने उठाई। दोनों नेताओं ने 05 फरवरी, सोमवार को देर रात अनशन स्थल पर पहुंचकर तंजिम की मांगो को सुना और उसे लिखित में आश्वाशन देने का वादा किया। इसके बाद तंजिम को जूस पिलाकर उसकी भूख हड़ताल को समाप्त करवा दिया गया।
यह भी पढ़े: Tanzim Merani: तिरंगा गर्ल क्या चाहती हैं? इस Video में पूरा मामला समझें
तंजिम मेरानी के अनशन स्थल पर पहुंचकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ‘उनके अधिकार क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाब प्रतिबंध लागू करना आता है, इसके लिए वह जल्द से जल्द कमेटी गठित करेंगे और इस फैसले को प्रदेशभर में लागू करेंगे।’
सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि ‘वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) को लागू करने पर बातचीत करेंगे। साथ ही कहा कि ‘समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने का फैसला केंद्र सरकार के अंतर्गत आता हैं, ऐसे में तंजिम की बात को वहां तक पहुंचाया जाएगा और उनके द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम को आगे ले जाने का बीड़ा वो मिलकर उठाएंगे, ताकि जल्द से जल्द ये फैसले लागू हो सके।’
यह भी पढ़े: Tanzim Merani: तिरंगा गर्ल हर दिन हो रही मजबूत, बोली- मर जाऊं तो यहां दफना देना!
प्रशासन की तरफ से तिरंगा गर्ल को मानसरोवर के वीटी ग्राउंड पर अनशन करने की पांच दिन की परमिशन मिली थी। एक फरवरी से उनका अनशन जारी था। इसके बाद शुरूआती तीन दिन तक तंजिम के अनशन को कुछ क्षेत्रीय मीडिया को छोड़कर किसी भी राष्ट्रीय स्तर के मीडिया ने कवर नहीं किया। इस बीच Social Media X पर तंजिम को तेज़ाब की धमकी मिली तो Morning News India ने लगातार अपने Digital Platform पर इसे गंभीरता से प्रकाशित किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली और तंजिम को सुरक्षा प्रदान करवाई गई। हालांकि, इसके बाबजूद सरकार का कोई प्रतिनिधि अनशन स्थल पर नहीं पहुंचा। चौथे दिन आते-आते तंजिम का स्वास्थय बिगड़ने लगा। इसके बाद Morning News India ने मामले को विधायक Gopal Sharma तक पहुंचाया। बाद में गोपाल शर्मा ने अनशन स्थल पर पहुंचकर तिरंगा गर्ल से मुलाक़ात की। उन्होंने शिक्षा मंत्री Madan Dilawar के साथ वापस पहुँचने का वादा किया और वहां से निकल गए। शाम होते-होते शर्मा अपने साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर अनशन स्थल पहुंचे और तंजिम मेरानी का अनशन खत्म करवाया।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…