Tiranga Girl Tanzim Merani: अहमदाबाद की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा तंजीम मेरानी की भूख हड़ताल लगातार 5वे दिन जारी हैं। वह एक फरवरी से राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र के वीटी ग्राउंड पर धरने पर बैठी हैं। उसकी मांग है कि शैक्षणिक संस्थाओं में हिजाब प्रतिबंध, समान नागरिक संहिता (UCC) और नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) को जल्द से जल्द प्रदेश में लागू किया जाए।
अनशन के पांचवे दिन तक भी राजस्थान की भजनलाल सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि तंजीम मेरानी के पास बात करने नहीं पहुंचा है। उसे धमकियां भी मिल रही हैं और फतवे भी जारी हो रहे हैं। मुस्लिम छात्रा तंजीम मेरानी जिस जगह पर भूख हड़ताल कर रही है, वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विधानसभा क्षेत्र हैं। सोशल मीडिया पर ‘तिरंगा गर्ल’ को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। इसके बाबजूद तंज़ीम जिद पर अडिग है।
👉 पूरा पढ़े: Tanzim Merani: ‘तिरंगा गर्ल’ के अनशन का 5वां दिन, क्या सुध लेगी ‘भजनलाल सरकार’?
तिरंगा गर्ल तंजिम मेरानी की अनशन के चौथे दिन रविवार, 04 फरवरी को शाम होते-होते तबियत बिगड़ने लगी। शाम करीब पांच बजे के आसपास मानसरोवर स्तिथ नजदीकी अस्पताल की एम्बुलेंस अनशन स्थल पर पहुंची, जिसमें चिकित्सक मौजूद थे। चिकित्सकों ने तिरंगा गर्ल के स्वास्थय की जांच की। तबियत बिगड़ने पर लोगों ने तंजिम मेरानी से अनशन ख़त्म करने की अपील की, लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग है। उसका कहना है कि, जब तक राजस्थान सरकार उसकी तीन मांगों को नहीं मानती हैं, वह अपनी भूख हड़ताल इसी तरह जारी रखेगी, चाहे उसे कुछ भी हो जाए।
तिरंगा गर्ल के नाम से मशहूर तंजिम मेरानी ने अनशन के पांचवे दिन देशवासियों से अपील की है कि ‘यदि राष्ट्रहित में भूख हड़ताल करते-करते यदि उसकी जान भी चली जाए तो उसकी अंतिम इच्छा यही हैं कि उसे उसके गृह नगर अहमदाबाद में दफना दिया जाए, जहां वह रहती हैं। तंजिम कहती है कि भले ही सरकार उसकी मांगो पर ध्यान नहीं दे रही हैं, लेकिन यदि वह देश के लिए कुछ अच्छा करते हुए प्राण भी त्याग देगी, तो उसे गर्व होगा।
रौनक शेख (Rounak Sheikh) नाम के एक शख्स ने अपने एक्स हैंडल से ‘तंजीम मेरानी’ की अनशन वाली खबर पर भड़काऊ प्रतिक्रिया दी हैं। उसका एक्स यूजर आईडी @Sheikh8Rounak हैं। वह लिखता हैं ‘हिजाब नहीं तो तेरे ऊपर तेज़ाब जरूर डालेंगे।’ अगले ट्वीट में वह लिखता है ‘देखो बहन तुमको जो दिल करे वो करो, लेकिन हमारे हिजाब पर कुछ मत बोलना। वरना तुमको तेज़ाब से नवाजेंगे इंशाअल्लाह!’
👉 पूरा पढ़े: Tanzim Merani: अनशन छोड़ने को तैयार नहीं ‘तिरंगा गर्ल’, मिली तेजाब फेंकने की धमकी
अनशन स्थल के नजदीक शिप्रा पथ पुलिस थाना है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस महकमे का भी कोई भी व्यक्ति पिछले तीन दिनों से वहां मौजूद नहीं था। लेकिन जब Morning News India ने तिरंगा गर्ल के अनशन के मुद्दे को गंभीरता से उठाया तो ‘राजस्थान सरकार’ और ‘पुलिस प्रशासन’ हरकत में आया और चौथे दिन तंज़ीम और उसके पिता को सुरक्षा प्रदान करवाई गई। अब राजस्थान में तंज़ीम के अनशन स्थल पर IB , CID और Police के जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से छात्रा के अनशन को खत्म करवाने और उसकी मांग पर बात करने कोई नहीं पहुंचा हैं।
तंजीम मेरानी का शैक्षिणक संस्थानों में हिजाब प्रतिबंध की मांग को लेकर भूख हड़ताल करना, कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। विशेष समुदाय से संबंध रखने के बाद भी उनकी रूढ़िवादी सोच के विपरीत आवाज बुलंद कर रही तंज़ीम मेरानी और उनके पिता को लेकर अश्लील कमैंट्स किये जा रहे है। इस तरह की कमेंटबाजी से चुनिंदा लोगों की मानसिकता झलक रही हैं। ऐसे लोगों को माकूल जवाब देने वाले यूजर्स भी हैं, जो ऐसे कमेंट करने वालों को ओछी मानसिकता जैसी बीमारी से ग्रसित बता रहे हैं।
👉 पूरा पढ़े: Tanzim Merani: अश्लीलता पर उतरे ट्रोलर्स, रास नहीं आ रहा ‘तिरंगा गर्ल’ का अनशन
तंजिम मेरानी को अनशन के पांचवे दिन आते-आते भारी जनसमर्थन मिलने लगा हैं। कई समाजसेवी संस्थाओं और आम जनता इस आंदोलन से जुड़ रही हैं। अनशन स्थल पर प्रशासन की परमिशन का आज सोमवार (05 फरवरी) को अंतिम दिन हैं, लेकिन अभी तक भजनलाल सरकार का कोई भी प्रतिनिधि तंजिम से मिलने नहीं पहुंचा हैं। तंजिम का कहना हैं कि यदि उसकी कल तक मांग नहीं मानी गई तो वह अनशन को जारी रखेगी, चाहे सड़क मिले या फिर जेल।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…