Petrol-Diesel Price in Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कुछ समय से सरकार और डीलर्स के बीच गहमागहमी चल रही है। बीते दिनों पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (Petrol Dealers Association) की तीन दिन की हड़ताल के बाद राज्य सरकार थोड़ी सतर्क जरुर हुई है। सरकार और एसोसिएशन के बीच वार्ता हुई, जिनमें से कुछ मांगे स्वीकार की गई और हड़ताल को अगले 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी बीच अभी तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। देखते है राजस्थान के अलग-अलग राज्यों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम-
यह भी पढ़े: कोटा न्यूज: मंदिर में दीवार पर लिखकर मांगी जाती है मन्नत, पूरी होती है अर्जी
राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम
गुलाबी नगरी जयपुर में आज सोमवार (18 सितंबर) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां आज भी पहले की तरह पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
इसके अलावा अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम –
अजमेर : पेट्रोल (108.71 प्रति लीटर), डीजल (93.92 प्रति लीटर)
अलवर : पेट्रोल (109.23 प्रति लीटर), डीजल (94.36 प्रति लीटर)
बांसवाड़ा : पेट्रोल (110.19 प्रति लीटर), डीजल (95.24 प्रति लीटर)
बारां : पेट्रोल (108.51 प्रति लीटर), डीजल (93.73 प्रति लीटर)
बाड़मेर : पेट्रोल (110.42 प्रति लीटर), डीजल (95.44 प्रति लीटर)
भरतपुर : पेट्रोल (108.09 प्रति लीटर), डीजल (93.34 प्रति लीटर)
भीलवाड़ा : पेट्रोल (108.74 प्रति लीटर), डीजल (93.96 प्रति लीटर)
बीकानेर : पेट्रोल (111.45 प्रति लीटर), डीजल (96.33 प्रति लीटर)
बूंदी : पेट्रोल (108.15 प्रति लीटर), डीजल (93.41 प्रति लीटर)
चित्तौड़गढ़ : पेट्रोल (108.06 प्रति लीटर), डीजल (93.37 प्रति लीटर)
चूरू : पेट्रोल (110.58 प्रति लीटर), डीजल (95.57 प्रति लीटर)
दौसा : पेट्रोल (109.30 प्रति लीटर), डीजल (94.41 प्रति लीटर)
धौलपुर : पेट्रोल (109.03 प्रति लीटर), डीजल (94.17 प्रति लीटर)
डूंगरपुर : पेट्रोल (110.45 प्रति लीटर), डीजल (95.47 प्रति लीटर)
गंगानगर : पेट्रोल (113.82 प्रति लीटर), डीजल (98.41 प्रति लीटर)
हनुमानगढ़ : पेट्रोल (112.99 प्रति लीटर), डीजल (97.68 प्रति लीटर)
जैसलमेर : पेट्रोल (109.99 प्रति लीटर), डीजल (95.06 प्रति लीटर)
जालौर : पेट्रोल (109.50 प्रति लीटर), डीजल (94.64 प्रति लीटर)
झालावाड़ : पेट्रोल (108.71 प्रति लीटर), डीजल (93.91 प्रति लीटर)
झुंझुनू : पेट्रोल (110.25 प्रति लीटर), डीजल (95.28 प्रति लीटर)
जोधपुर : पेट्रोल (108.31 प्रति लीटर), डीजल (93.58 प्रति लीटर)
करौली : पेट्रोल (109.13 प्रति लीटर), डीजल (94.26 प्रति लीटर)
कोटा : पेट्रोल (107.86 प्रति लीटर), डीजल (93.17 प्रति लीटर)
नागौर : पेट्रोल (110.10 प्रति लीटर), डीजल (95.17 प्रति लीटर)
पाली : पेट्रोल (108.78 प्रति लीटर), डीजल (94.00 प्रति लीटर)
राजसमंद : पेट्रोल (109.24 प्रति लीटर), डीजल (94.40 प्रति लीटर)
सवाई माधोपुर : पेट्रोल (110.27 प्रति लीटर), डीजल (95.26 प्रति लीटर)
सीकर : पेट्रोल (109.56 प्रति लीटर), डीजल (94.67 प्रति लीटर)
सिरोही : पेट्रोल (109.97 प्रति लीटर), डीजल (95.06 प्रति लीटर)
टोंक : पेट्रोल (109.28 प्रति लीटर), डीजल (94.42 प्रति लीटर)
उदयपुर : पेट्रोल (108.64 प्रति लीटर), डीजल (93.88 प्रति लीटर)
यह भी पढ़े: Jaipur Weather : जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों होगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट