- जयपुर इंडियंस बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर
- जोधपुर सनराइजर्स बनाम जांबाज कोटा चैलेंजर्स
Rajasthan Premier League 2023: राजस्थान प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का 8वां और 9वां मैच आज गुरूवार, 31 अगस्त को खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3 बजे जयपुर इंडियंस बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर (Jaipur Indians vs Shekhawati Soldiers Sikar) और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे जोधपुर सनराइजर्स बनाम जांबाज कोटा चैलेंजर्स (Jodhpur Sunrisers vs Jaanbaaz Kota Challengers) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में खेले जाएंगे। चारों टीमों टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता तो खोल ही चुकी है, लेकिन अब अंक तालिका में सबसे ऊपर आकर फाइनल की दौड़ में बने रहना चुनौती होगी। चलिए छोटा सा विश्लेषण करते है आज के दोनों मुकाबलों का-
यह भी पढ़े: Rajasthan Premier League 2023: भीलवाड़ा और कोटा के नाम रहा RPL का चौथा दिन, मिली रोमांचक जीत
जयपुर इंडियंस बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर
शेखावाटी सोल्जर्स को मिलेगी जयपुर से कड़ी टक्कर : जयपुर इंडियंस की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले है और दोनों ही जीते है। इसी के साथ वह अंक तालिका में 4 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर हैं। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में भी नजर आ रहे है। ऐसे में शेखावाटी सोल्जर्स को संभलकर खेलना होगा। हालांकि सीकर के ये सोल्जर्स भी किसी से कम नहीं है। उनके पास महिपाल लोमरोर और अनिकेत चौधरी जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्तिथि में मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं। सीकर की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
जयपुर इंडियंस: –शुभम गढ़वाल (कप्तान), सुमित गोदारा, दिव्य गजराज, तन्मय तिवारी, मुकुल चौधरी (विकेटकीपर), शोएब, रोहित खीचर, सव्य गजराज, विशाल गोदारा, अराफात खान, अशोक शर्मा, धनंजय तिवारी, सूर्यप्रकाश सुवालका, सिद्धार्थ सराफ, मानव सुथार, दानिश भांभू, कमलेश नागरकोटी, नकुल अयाची, अनस मलिक, राजीव दुकतावा।
शेखावाटी सोल्जर्स सीकर: –महिपाल लोमरोर (कप्तान), रामनिवास गोलाडा, अंकित लांबा, सलमान फारुक खान, कार्तिकेय चौधरी (विकेटकीपर), राजेश बिश्नोई जूनियर, शुभम पटवाल, ऋतुराज सिंह, सचिन यादव, अभिमन्यु माथुर, कन्हैया लाल, दीपक चौधरी, राजकुमार सैनी, धनराज सिंह, सचिन मालव, अनिकेत चौधरी, आशीष सांखला, मोहम्मद अहमद, अमन खान, अभिजय भंडारी।
यह भी पढ़े: यहां पढ़े RPL के सभी मैचों की तारीख, वेन्यू, समय और लाइव स्ट्रीमिंग से जुडी जानकारी
जोधपुर सनराइजर्स बनाम जांबाज कोटा चैलेंजर्स
जोधपुर को मिलेगी कोटा से तगड़ी चुनौती : कोटा की टीम में अभी तक खेले दो मैचों में जबरदस्त खेल दिखाया हैं। उसके पास कप्तान के रूप में दीपक हुड्डा जैसा ऑलराउंडर और भारत का इंटरनेशनल फेस हैं, जिसका तोड़ निकाल पाना जोधपुर के लिए आसान नहीं होगा। टीम 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक लेकर चौथे नंबर पर हैं। वही जोधपुर की टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। उसके पास भारत का खतरनाक स्पिनर राहुल चाहर हैं, जो कप्तान भी है। राहुल की खतरनाक गेंदबाजी कोटा के जाबांजों को किसी भी समय पस्त कर सकती है। इनकी टीम भी 1 जीत-1 हार के साथ 5वें स्थान पर है।
जोधपुर सनराइजर्स: – अभिजीत तोमर (कप्तान), भरत शर्मा (विकेटकीपर), हेमंत जोशी, देवेश अग्रवाल, अनिरुद्ध चौहान, अंशुल गढ़वाल, अजयराज सिंह, शुभम शर्मा, हिमांशु शर्मा, अभिमन्यु लांबा, एस सिंह, कुशल प्रजापत, देव यादव, राहुल चाहर, राहुल भट्ट , आशुतोष दाधीच, विकास जौहर।
जांबाज कोटा चैलेंजर्स: – अमितकुमार गौतम, रजत छापरवाल, दीपक हुडा (कप्तान), करण सिंह, अजीम अख्तर (विकेटकीपर), रजत चौधरी, हितेश पटेल, हिमांशु नेहरा, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, हिमांशु शर्मा, निखिल शुक्ला, दीपक करवासरा, वीरेंद्र गुर्जर, निखिल सचदेव, सौरभ चौचन।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Live Streaming Free: कैसे देखें एशिया कप मैचों का फ्री लाइव प्रसारण, पढ़े पूरी जानकारी