Today Jaipur Weather in Hindi: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य की राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात से हो रही वर्षा लगातार रविवार को भी रात तक जारी रही। इसके चलते एक ही दिन में 21 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह में इतनी अधिक वर्षा ने वर्ष 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 में 17.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इस रविवार को लगातार हुई बारिश में 21 मिमी. पानी बरसा जिससे पिछले दस वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। विभाग का कहना है कि आने वाले समय में राजस्थान में और अधिक बारिश होने के आसार बन रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा।
यह भी पढ़ें: Jaipur Weather: वैलेंटाइन डे वीक में साथ रखें छतरी, राजस्थान समेत यहां होगी बारिश
विभाग ने अपनी ट्वीटर पोस्ट में कहा है कि सोमवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे। राज्य में कई स्थानों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है। साथ ही हिमालय की ओर से ठंडी हवाएं चलने पर राज्य में सर्दी का प्रकोप भी बढ़ेगा। माना जा रहा है कि रविवार तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। रविवार के बाद मौसम में सुधार आने के संकेत बन रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले समय में मौसम (Today Jaipur Weather in Hindi) शुष्क रहने की संभावना है जिसके चलते तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि सप्ताह के मध्य से मौसम सुधरना शुरू हो जाएगा।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…