कर्नाटक चुनावों के लिए प्रचार करने के बाद अब नेता राजस्थान के आगामी चुनावों के लिए रणनीति बनाने लगे है। नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान पर दौरे के लिए आएंगे। लेकिन उनसे भी पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंगलवार को राजस्थान में एंट्री कर चुके हैं। 9 मई को राहुल गांधी माउंट आबू में सर्वोदय शिविर में शामिल होने के लिए दिल्ली से उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचें जहां सीएम गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उनके स्वागत के लिए गए। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के वीआईपी लॉंज में ही गहलोत और राहुल गांधी के बीच बातचीत हुई।
पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में लेंगे हिस्सा
माउंट आबू में कांग्रेस पार्टी का प्रशिक्षण शिविर सर्वोदय संगम का 10 दिवसीय आयोजन किया गया। आज इस शिविर का अंतिम दिन है। इसी में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी माउंट आबू पहुंचे। सर्वोदय संगम के इस तीसरे शिविर में पार्टी के देशभर से 45 कांग्रेसजन प्रशिक्षण लेने के लिए शामिल हुए। पार्टी इस शिविर के जरिए नेतृत्व का निर्माण कर रही है।
कांग्रेस को भारी पड़ सकता है गृहक्लेश, उपचुनावों में हुआ भारी नुकसान
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार राजस्थान आए है। राहुल गांधी आज 6 घंटे माउंट आबू में रुकने के बाद शाम को रूटीन फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के लीडरशिप डवलपमेंट शिविर में कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई कैबिनेट मंत्री भी भाग ले सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन कर आबूरोड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम सिरोही में विकास कार्यों की भी शुरुआत करेंगे। इसी दौरान माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे।