Today Rajasthan Weather 26 August: राजस्थान में पिछले दिनों धीमे पड़े मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। राजस्थान के 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं बात करें राजधानी जयपुर की तो कल सुबह से हो रही हल्की बारिश ने गर्मी और बढ़ा दी है। वहीं सुबह से हो रहे बादल भारी बारिश की चेतावनी दे रहे हैं।
मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दिल्ली में भी आज हल्की बारिश हो सकती है। जिसका असर यहां राजस्थान में भी दिखाई देने वाली है। जयपुर,कोटा, भरतपुर , अजमेर, उदयपुर के अधिकांश भागो में हल्की बारिश होने की संभावना है मानसून ट्रफ लाइन आर् भीश्रीगींगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है।
बात करें लगातार बारिश का तो मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदियों में पानी का आवक तेज हो गई है। पार्वती नदी को तो जल स्तर भी ज्यादा होने की वजह से डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का सामान्य से 43 फीसदी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिसकी वजह से राजस्थान के अधिकतर बांध लबालब हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Top 10 Big News Of 26 August- आज 21 अगस्त सुबह की 10 बड़ी खबरें
जयपुर,कोटा, भरतपुर , अजमेर, उदयपुर के अधिकांश भागो में हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं बीकानेर जोधपुर संभागों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। आर् एक कम दबाव का क्षेत्र कनाजटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाडी में तथा एक अन्य कमदबाव का क्षेत्र उत्तर बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवल्स्थत है । मानसून ट्रफ लाइन आर् भीश्रीगींगानगर, रोहतक से होकर गुर्र रह है । आज बांसवाड़ा, भरतपुर , भीलवाड़ा समेत बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर में भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की संभावनाएं हैं।
स्टेशन – अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अजमेर – 29.4 27.2
भीलवाड़ा – 27.3 25.1
भरतपुर – 29.3 23.9
अलवर – 34.7 25. 7
जयपुर – 31.6 25.8
सीकर – 34.1 23.6
कोटा
बूंदी – 33. 8 23.6
चित्तौड़गढ़ – 33.8 23.6
बाड़मेर – 37.5 28.5
जैसलमेर – 37.1 26.7
जोधपुर – 34. 2 26.7
बीकानेर – 36.9 28.8
चूरु – 36.1 26.8
श्रीगंगानगर – 38.1 28. 5
धौलपुर – 36.1 26.6
डूंगरपुर – 34.2 25.5
जालौर – 37.9 27.3
सिरोही – 31.8 21.5
करौली – 36.3 25.3
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…