Today Weather: 2 सितंबर से शुरु हुआ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी 4 सितंबर को 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। बात करें राजधानी जयपुर की बीती रात से ही गुलाबी नगरी में रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। वहीं कई जिलों भारी बारिश हुई है। ऐसे में जानते हैं आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम।
इन जिलों में भारी बारिश
IMD की तरफ से आज 31 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।भारी बारिश वाले जिलों में कोटा, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और जालौर शामिल है। वहीं बात करें शेखावाटी क्षेत्र की यहां पर भी कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रवात की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder की आज से बढ़ गई कीमतें, लेकिन PM मोदी 6 महीने से निभा रहे ये वादा
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
IMD ने जहां आगामी तेज बारिश के लिए 4 से 5 दिनों का अलर्ट जारी किया हुआ है वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तरी हरियाणा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यही वजह है कि मानसून फिर से एक्टिव नजर आ रहा है।
माही डैम के खोले गए गेट
वहीं पानी की आवक बढ़ने से माही डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं। बांध का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों और किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों का कहना भी है कि इस बार हुई बारिश से कृषि कार्य कुछ होने वाला है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।