जयपुर। मानसून सीजन में बारिश नहीं होने से प्रदेशवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरा अगस्त सूखा बीत जाने के बाद सितंबर में राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम (Rajasthan Weather Update)ठंडा हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Rain in Rajasthan) होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।
इन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट
मौसम के करवट बदलते ही प्रदेश के 20 जिलों में बारिश देखने को मिली। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अभी भी बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी हो रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए हाड़ौती और डांग क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलें शामिल है। इनके अलावा आईएमडी ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में भी बारिश कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़े: Electricity Price: फिर लगा झटका, राजस्थान में 10 रूपये प्रति यूनिट हुई बिजली की कीमत
एक्टिव हुआ नया वेदर सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जो पूर्व से हवाएं चलना शुरू हुई है उनके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बन सिस्टम का असर है। इस सिस्टम के कारण राजस्थान के 9 सितंबर तक 20 जिलों में बारिश होने की आसार बने। गुरुवार को भी प्रदेशके कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक 10 सितंबर को प्रदेश में कुछ पूर्वी राजस्थान के हिस्सों को छोड़कर कहीं बारिश नहीं होने के आसार है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…