जयपुर। मानसून सीजन में बारिश नहीं होने से प्रदेशवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूरा अगस्त सूखा बीत जाने के बाद सितंबर में राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में मौसम (Rajasthan Weather Update)ठंडा हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Rain in Rajasthan) होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।
इन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट
मौसम के करवट बदलते ही प्रदेश के 20 जिलों में बारिश देखने को मिली। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अभी भी बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी हो रही है। मौसम विभाग ने आज के लिए हाड़ौती और डांग क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलें शामिल है। इनके अलावा आईएमडी ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर में भी बारिश कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़े: Electricity Price: फिर लगा झटका, राजस्थान में 10 रूपये प्रति यूनिट हुई बिजली की कीमत
एक्टिव हुआ नया वेदर सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जो पूर्व से हवाएं चलना शुरू हुई है उनके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बन सिस्टम का असर है। इस सिस्टम के कारण राजस्थान के 9 सितंबर तक 20 जिलों में बारिश होने की आसार बने। गुरुवार को भी प्रदेशके कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक 10 सितंबर को प्रदेश में कुछ पूर्वी राजस्थान के हिस्सों को छोड़कर कहीं बारिश नहीं होने के आसार है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…