जयपुर। मौसम विभाग (Today Weather) की ओर से राजस्थान के 22 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन सिस्टम के कारण आज से राजस्थान में फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग की तरफ से जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा समेत राज्य के 22 जिलों कहीं हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि अगले 5 दिन तक राजस्थान में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होती रहेगी।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन तंत्र बना है और यह सिस्टम अब उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके असर से अब राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अगले 4 से 5 दिन तक अच्छी और भारी बारिश होने वाली है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर से बारिश शुरू, Bisalpur Dam का जलस्तर 314.47 RL मीटर हुआ
मौसम विभाग के अनुसार आज 1 सितंबर को राजस्थान के जिन 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, पाली शामिल है।
बीसलपुर (Bisalpur Dam Water Level) समेत राजस्थान के 14 बड़े बांधों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और वर्तमान में उनमें जो पानी आ चुका है वो इस प्रकार है—
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…