- मानसून फिर हुआ एक्टिव
- मौसम हुआ खुशनुमा
जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। प्रदेश में अगस्त माह से ही मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया था। बंगाल की खाड़ी पर बने सिस्टम के असर के कारण एक बार फिर से प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। दूसरी और पश्चिमी राजस्थान के दो जिले ऐसे भी है जिसका तापमान 40 डिग्री तथा उससे अधिक पहुंच चुका है। प्रदेश में हो रही बारिश के कारण आमजन को गर्मी से भी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े: NEET UG 2023 में काउंसलिंग राउंड-3 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए, ये है पूरा शेड्यूल
राजधानी जयपुर में बरसे मेघ
मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की और से कोटा तथा उदयपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार से ही प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। बारां, करौली, चूरू, धौलपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा तथा आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। प्रदेश की राजधानी जयपुर मे आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश के कारण आमजन को गर्मी से राहत मिली।
यह भी पढ़े: Uttarakhand: चुनाव आयोग के आदेश पर बोगेश्वर डीएम के खिलाफ जांच
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की और से कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर तथा अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की बंगाल की खाड़ी पर बने सिस्टम के कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी। मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम तक बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की और से कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।