जयपुर। Tomato Price : भजन लाल सरकार द्वारा राजस्थान बजट 2024 पेश कर दिया गया है जिसमें राज्य के विकास और जनता को राहत देने को लेकर ऐलान किए गए हैं। लेकिन, अब टमाटर लोगों का बजट बिगाड़ने वाला है। राजधानी जयपुर समेत राज्य के प्रमुख शहरों में टमाटर का भाव 100 रुपए किलो तक पहुंच चुका है। 15 दिन पहले तक 30 से 35 रुपए किलो बिक रहा था जो अब आसमान छू रहा है।
टमाटर आपूर्ति और उत्पादन में रुकावट
टमाटर के भाव इतने ज्यादा होने के पीछे का कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से टमाटर की आपूर्ति और उत्पादन में रुकावट आना भी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सड़कें टूट गई जिससें सप्लाई बाधित हुई है।
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियों के दाम भी अचानक से आसमान छूने लगे हैं। धनिया, अदरक, गवार फली, शिमला मिर्च और भिंडी की कीमतों में भी भारी उछाल आया है। इस बार हरी सब्जियां महंगाई के कई रिकॉर्ड बनाने वाली हैं। हालांकि आने वाले समय में सब्जियों के भाव और बढ़ने वाले हैं। गर्मी के कारण स्थानीय स्तर पर पहले ही किसानों की टमाटर की फसल झुलस गई थी। बची हुई कसर भारी बारिश ने पूरी कर दी। ऐसे में मांग के अनुसार आवक नहीं होने के चलते टमाटर व अन्य सब्जियों के भाव तेजी से बढ़े हैं। राजस्थान के कुछ जिलों में मांग के अनुसार टमाटर सिर्फ 15 फीसदी आ रहा है।
अभी और बढ़ेंगे सब्जियों के भाव
भारी बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आ रहा है। बारिश की वजह से स्थानीय स्तर की फसल खराब हो गई है। इस वजह से टमाटर का भाव 100 रुपए किलो तक जा पहुंचा है। हालांकि, जब तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा तब तक टमाटरों के भाव में उछाल रहेगा।